अलीगढ़, दिसम्बर 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। 50 करोड़ से अधिक की लागत के बड़े कार्यों की मंगलवार को कमिश्नरी संगीता सिंह ने समीक्षा की। इसके साथ ही एक करोड़ रुपये की बाधित योजनाओं को लेकर निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह व नौरंगीलाल में स्पेार्ट्स कांप्लेक्स का काम जल्द ही पूरे हो जाएंगे। नगर निगम के मुख्य अभियंता ने बताया कि मार्च तक स्मार्ट सिटी की योजना बंद हो जाएगी। ऐसे में काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद काम नहीं होगा। कमिश्न ने निर्देश दिए कि समय की महत्वा को देखते हुए काम किए जाएं। जो विलंबित योजना हैं, उनकी संख्या 17 हैं। ऐसे में इन्हें भी पूरा किया जाए। संचालन उप निदेशक अनुला वर्मा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...