फरीदाबाद, अक्टूबर 23 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बदलते मौसम और बढ़ते वायु प्रदूषण का असर लोगों की सेहत पर साफ दिखने लगा है। लोग खांसी, जुखाम, बुखार, सिर दर्द आदि बीमारियों की चपेट में आ रहे है। ईएसआईसी समेत निजी अस्पतालों में सामान्य मरीजों की ओपीडी में 15 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में डॉक्टरों ने लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है। पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव लगातार जारी है। खासकर दीवाली के बाद माैसम काफी बदल गया है। दिन में तेज धूप के कारण गर्मी होती है। सुबह-शाम हल्की ठंड होती है। वहीं प्रदूषण भी धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हो गया है, जिससे लोग बीमारियों की चपेट में तेजी से आ रहे हैं। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक सप्ताह पहले जहां सामान्य मरीजों की ओपीडी 500 होती थी। वह अब 650 तक पहुंच गई है।बीके अस्पताल में सामा...