बिहारशरीफ, अप्रैल 15 -- स्मार्ट सिटी के अधूरे कार्यों को जल्द करना होगा पूरा प्रबंध निदेशक ने भ्रमण कर कार्यों की प्रगति का लिया जायजा फोटो: नगर निगम : शहर के रामचंद्रपुर बस स्टैंड में मंगलवार को स्मार्ट सिटी के कार्यों की प्रगति का जायजा लेते प्रबंध निदेशक दीपक कुमार मिश्रा। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। स्मार्ट सिटी से क्रियान्वित अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने का आदेश एमडी दीपक कुमार मिश्रा ने दिया है। मंगलवार को शहर का भ्रमण कर एमडी दीपक कुमार मिश्रा ने क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। इस क्रम में रामचंद्रपुंर बस स्टैंड, बिहार क्लब व नाला सह रोड निर्माण कार्य का जायजा लिया। रामचंद्रपुर बस स्टैंड में मंदिर के समीप शेष बचे हुए शेष कार्यों को 20 अप्रैल तक पूर्ण करने का आदेश दिया गया। रैनबसेरा के समीप बस स्टैंड में आने-जाने वाले ...