फरीदाबाद, अप्रैल 14 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर की 32 अनधिकृत औद्योगिक कॉलोनियों को जल्द कानूनी मान्यता मिलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री की घोषणा से 24 हजार उद्योगों और ढाई लाख मजदूरों को राहत मिलेगी, साथ ही मूलभूत सुविधाएं और बैंक लोन भी सुलभ होंगे। कलपुर्जों की नगरी फरीदाबाद में सरूरपुर, कृष्णा कॉलोनी, न्यू डीएलएफ, गाजीपुर सहित 32 अनधिकृत औद्योगिक कॉलोनियां है।न्यू डीएलएफ में लगभग 150 छोटे-बड़े उद्योग हैं, जबकि सरूरपुर में 3200, कृष्णा कॉलोनी में 1500 उद्योग चल रहे हैं।सभी कॉलोनियों की बात करें तो इन कॉलोनियों में 24 हजार छोटे-बड़े उद्योग हैं। इनमें लाखों मजदूर नौकरी करते हैं। अनधिकृत क्षेत्र घोषित होने के कारण इन कॉलोनियों में उद्योग चलाने वाले उद्यमियों को लाइसेंस लेने, बिजली कनेक्शन प्राप्त करने और नगर निगम की सुविधाएं लेने में...