फरीदाबाद, सितम्बर 17 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्मार्ट सिटी की सड़कों पर हर दो दिन में एक व्यक्ति की जान जा रही है। सितंबर माह में अबतक हुए 30 के आसपास हादसे में करीब आठ लोगों की जान जा चुकी है। वहीं साल-2023-2024 से अबतक के करीब एक हजार दिनों में हुए लगभग 1500 सड़क हादसे में करीब 671 लोंगों की जान गई है। जानकारों का कहना है कि ज्यादातर हादसे वाहन चालक की लापरवाही से हो रहे हैं। स्मार्ट सिटी फरीदाबाद को औद्योगिक नगरी के रूप में भी जाना जाता है। यहां स्थित 25 हजार छोटी-बड़ी औद्योगिक इकाईयों में कार्यरत करीब आठ लाख कामगारों के अलावा करीब 26 लाख की आबादी के सुगम आवागमन के लिए दो एक्सप्रेसवे, एक हाईवे, दो स्टेट हाईवे समेत 50 से अधिक प्रमुख सड़कें हैं। सड़क सुरक्षा से जुड़े जानकारों का कहना है कि डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसेव, कुंडली-गाजिया...