फरीदाबाद, अप्रैल 18 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। तापमान बढ़ते ही स्मार्ट सिटी की सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों में आग लगने की घटना बढ़ने लगी है। अप्रैल माह में अबतक पांच से अधिक वाहनों में आग लगी है। इससे आमजनों की चिंता बढ़ गई है। जानकार इसका मुख्य कारण शहर की सड़कों पर बने गड्ढों को भी मान रहे हैं। सड़क सुरक्षा से जुड़े जानकारों का कहना है कि वाहनों के गड्ढ़ों में चलने से सीएनजी के सिलेंडर, पेट्रोल या डीजल टैंक में लगे वायर ढीले पड़ने या उसके टूटने की आशंका रहती है। इससे वाहनों शार्ट सर्किंट या अन्य वजह से आग लगने की आशंका बनी रहती है। स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में 50 से अधिक प्रमुख सड़कें हैं। सड़कों पर रोजाना 15 लाख से अधिक वाहनों का रोजाना आवागन होता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में कई ऐसी सड़क है, जो वाहन चालकों के लिए प्रमुख तो ...