फरीदाबाद, जून 23 -- धनंजय चौहान, फरीदाबाद। शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता बनाने के लिए अगले सप्ताह से 1050 नए सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए सरकार से मंजूरी मिल गई है। यह कैमरे विशेष रूप से सेक्टरों और कॉलोनियों की मुख्य सड़कों, चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। कैमरों को स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाएगा, जिससे पुलिस अधिकारी शहर की हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रख सकेंगे। इस योजना पर 60 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। शहर में पांच वर्ष पहले स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत हाईवे समेत मुख्य चौक-चौराहों पर 1200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। इन कैमरों को सेक्टर-20ए में बने स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। कैमरों से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर रखी जाती ...