फरीदाबाद, फरवरी 12 -- फरीदाबाद, मुख्य संवाददाता। नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने चुनावी एजेंडा बनाना शुरू कर दिया है। शहर की सफाई करने, सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने सहित ट्रामा सेंटर बनाने को एजेंड में शामिल किया जाएगा। इनको लेकर कांग्रेस की मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक बुधवार को सेक्टर-10 स्थित कांग्रेस भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ ने की, जबकि इसकी देखरेख जिले के सह प्रभारी रोहताश बेदी ने की। बैठक में नगर निगम चुनाव के मद्देनजर जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई और विभिन्न सुझाव सामने आए। कमेटी ने शहर के लिए साफ एवं स्वच्छ पानी, कचरा मुक्त फरीदाबाद, सीवर और ड्रेनेज सिस्टम की सुधार, गड्ढा मुक्त सड़कें, ट्रामा सेंटर की स्थापना, सिटी बस सेवा, सोलर लाइट, ट्रैफिक जाम से मुक्ति और आवारा पशुओं पर नियंत्र...