भागलपुर, सितम्बर 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनी सड़कों की मरम्मत का काम शुरू हो गया है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनी सड़कों की मेंटेनेंस में लापरवाही सामने आने के बाद, नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी कंपनी को तुरंत मरम्मत करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद मेंटेनेंस करने वाली एजेंसियों ने काम शुरू कर दिया है। हालांकि अब भी कई जगहों पर सड़कों का बुरा हाल है। तिलकामांझी चौक से सर्किट हाउस के बीच, सैंडिस कंपाउंड इंडोर स्टेडियम गेट के सामने, पुलिस लाइन और सैंडिस मैदान के मुख्य गेट के सामने मौजूद ब्रेकरों के पास सड़कों की स्थिति बदतर हो चुकी है। हाल ही में हुई बारिश के कारण इन सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए थे, जिससे आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। नगर आयुक्त के निर्देश के बाद, शुक्रवार देर रात से ही इन सड़कों की मर...