फरीदाबाद, अक्टूबर 10 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सड़कों पर अतिक्रमण और गड्ढों की वजह से शहर में जाम के जंक्शन बन रहे हैं। त्योहारी सीजन में वैसे ही ट्रैफिक बढ़ा हुआ है। ऊपर से गड्ढे और अतिक्रमण ट्रैफिक की रफ्तार रोक रहे हैं। इससे शहर के रेलवे पुलों और अंडरपास पर ट्रैफिक रेंग रहा है। शहर के रेलवे अंडरपास के साथ-साथ मुख्य चौक और बस अड्डा के आस-पास का एरिया भी जाम की चपेट में हैं। फिर भी समाधान नहीं हो रहा है। शहर का नीलम चौक पर बारिश के कारण हुए गड्ढों के कारण नीलम रेलवे पुल पर ट्रैफिक रेंग रहा है। इससे वाहन चालक परेशान हैं। जैसे ही वाहन अजरौंदा चौक से नीलम रेलवे पुल को पार कर नीलम चौक पर पहुंचते हैं तो उनका सामना गहरे-गहरे गड्ढों से होता है। गहरे गड्ढों के कारण वाहनों की रफ्तार थम जाती है। इससे अजरौंदा चौक से लेकर नीलम चौक तक ट्रैफिक रेंग...