फरीदाबाद, सितम्बर 19 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के दौरान की गई जांच में महिलाओं में भारी रक्त की कमी पाई गई। दो दिनों के दौरान 13 शिविरों में 964 महिलाओं के रक्त में हीमोग्लोबिन की जांच की गई। इनमें से करीब 30 प्रतिशत महिलाओं में रक्त की कमी पाई गई। यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चलाया जा रहा है। प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य विभाग ने स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर को की थी, जोकि दो अक्तूबर तक जारी रहेगा। प्रतिदिन सात से आठ मेगा कैंप को मिलाकर 13 शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें महिलाओं के अलावा अन्य कई प्रकार की जांचें की जा रही है। सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की शारीरिक जांच सुनिश्चित करने...