फरीदाबाद, जून 23 -- फरीदाबाद। ईरान में हो रही बमबारी के बीच स्मार्ट सिटी की बेटी सानिया जेहरा शनिवार देर रात सकुशल लौट आई। बेटी को अपने सामने पाकर परिवार में खुशी का माहौल है। वह शनिवार रात करीब 12:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरीं। परिजनों ने भारत सरकार का धन्यवाद किया है। दिल्ली एयरपोर्ट पर अपनी बेटी एक झलक पाकर मां बबली भावुक हो गई। सानिया का परिवार सेक्टर-23 में रहता है और वह तेहरान से एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही हैं। सानिया ने बताया कि उन्हें सकुशल दिल्ली तक पहुंचाने में तेहरान यूनिवर्सिटी प्रशासन, वहां की सरकार और भारतीय दूतावास के अधिकारियों का बहुत बड़ा योगदान है। मिसाइलों के धमाकों की आवाज से नींद और भूख-प्यास सब बंद हो गई थी। किसी तरह अपने माता-पिता के पास वापस आना चाहती थी। उन्होंने बताया कि उनके जीवित रहने में इनकी मां...