फरीदाबाद, अप्रैल 27 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्मार्ट सिटी की पुलिस ने सात दिन में करीब 30 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर करीब 13 मुकदमों को सुलझाया है। आरोपियों से पुलिस को करीब 16,10,668 भी बरामद हुए हैं। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई 19 से 24 अप्रैल के बीच की गई। इस बाबत साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने आरोपियों गिरफ्तारी से दर्ज नौ मुकदमों को सुलझाया है। इसके अलावा साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने चार मुकदमों को सुलझाया है। इसके अलावा पुलिस की टीम ने 214 शिकायतों का निस्तारण भी किया। साथ ही ठगी के शिकार हुए पीड़ितों को 33,900 रिफंड कराए। साथ ही 83,697 रुपए खातों में फ्रिज कराये गये। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रिकी सिंह, जिशान, नरेंद्र, ओमप्रकाश, आशुतोष, पिंटु पाल, नीतेश, जमशेद, सुभाष, बिजेंद्र, हनी, चेतन, व...