फरीदाबाद, सितम्बर 26 -- फरीदाबाद। भिवानी में संपन्न हुई एसजीएफआई राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में फरीदाबाद के खिलाड़ियों ने अंडर-14, 17 और 19 आयुवर्ग में शानदार प्रदर्शन किया है। अंडर-14 आयुवर्ग की ओवर आल चैंपियनशिप अपने नाम की। वहीं अंडर-17 आयुवर्ग में द्वितीय, जबकि अंडर-19 आयुवर्ग में तृतीय स्थान पर रहे। सहायक शिक्षा अधिकारी हरबीर अधाना ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है। अंडर-19 आयुवर्ग में मान सिंह भड़ाना ने ट्रिपल जंप व लंबी कूद में दो स्वर्ण पदक जीते। वहीं देव ने डिस्कस थ्रो में रजत पदक हासिल किया और सागर सैनी ने 400 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतकर फरीदाबाद का गौरव बढ़ाया। रिले दौड़ में कुनाल, सागर सैनी, मान सिंह भड़ाना और रितेश ने मिलकर 4 गुणा 200 रिले दौड़ में रजत पदक जीता। वहीं अंडर-17 आयुवर्ग में हरिओम ने 200 मीटर दौड़ म...