सहारनपुर, जून 16 -- मूसलाधार बारिश से पूरा शहर पानी-पानी नजर आया। मुख्य सड़कें और बाजार जिस तरह से जलमग्न दिखे उससे स्मार्ट सिटी और नगर निगम द्वारा नालों की सफाई के दावों की भी पोल खुल गई। सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट हो या कोर्ट रोड की दुकानों तक में पानी भर गया। बारिश इतनी तेज थी कि जाटव नगर का ट्रांसफर भी बारिश में ही बह गया। बारिश के दौरान पूरे शहर की बिजली प्रभावित हुई, हालांकि सात डिग्री तक पारा गिरने में लोगों को गर्मी से राहत मिली। बारिश के बाद किसानों के चेहरे भी खिलें नजर आए, सभी फसलों को फायदा पहुंचा। रविवार सुबह काली घटाओं के साथ करीब दो घंटे मूसलाधार बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है, लेकिन स्मार्ट सिटी के प्रमुख रायवाला बाजार, खाताखेड़ी, दीनानाथ बाजार, शारदानगर, खलासी लाइन, नुमाइशकैंप, रामनगर पठानपुरा, चिलकाना रोड...