संभल, मई 29 -- शहर की सुरक्षा और स्मार्ट निगरानी प्रणाली की दिशा में एक नया अध्याय शुरू हो गया है। गुरुवार से शहरी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना का कार्य शुरू हो रहा है, जो बीते वर्ष की घटनाओं से सबक लेते हुए संभल को एक सुरक्षित और तकनीकी रूप से सक्षम शहर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। पुलिस और नगर पालिका की साझा योजना के तहत यह कार्य साइबर सेल सल्यूशन कंपनी को सौंपा गया है, जिसे टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कार्यादेश (वर्क ऑर्डर) जारी किया गया था। कुल 224 अत्याधुनिक कैमरे शहर के प्रमुख चौराहों, बाजारों, संवेदनशील क्षेत्रों और सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएंगे। पुलिस प्रशासन द्वारा सेफ सिटी अभियान चालू किया गया। जिसके तहत संभल कल्कि त्रिनेत्र समिति का गठन किया गया। इस योजना के लिए शासन से दो करोड़ रुपये की स्वीकृत ...