भागलपुर, नवम्बर 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। दिल्ली समेत पूरे देश में वायु प्रदूषण की समस्या ने जहां तूल पकड़ा हुआ है। वहीं भागलपुर शहर में भी एयर क्वालिटी की जानकारी को सार्वजनिक करने के लिए कवायद शुरू की गई है। स्मार्ट सिटी की ओर से शहर के विभिन्न स्थलों पर लगाए गए एलईडी स्क्रीन पर अब एयर क्वालिटी इंडेक्स दिखाया जा रहा है। जिसमें भागलपुर के हवा की गुणवत्ता से जुड़ी लगभग सारी जानकारी स्क्रीन पर चलने लगी है। स्मार्ट सिटी की ओर से इस नई व्यवस्था को शुरू कराया गया है, जिसमें स्क्रीन पर भागलपुर शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) दिखाया जा रहा है। एक्यूआई से संबंधित दी जाने वाली जानकारियों में सीओ, एनओटू, एनओ, एसओटू, एचएक्यूआई, पीएम 2.5, पीएम 10 और तापमान की जानकारी दी गई है। इस पहल से शहरवासी अपने शहर की हवा में मौजूद प्रदूषण की पूरी जा...