अलीगढ़, सितम्बर 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट भी आगरा रोड का जलभराव नहीं समाप्त करा पाया। साल 2023 में अफसरों ने 62 करोड़ रुपये का इंतजाम जल निकासी के लिए किया था। लेकिन यह प्लान पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है। आगरा रोड पर संपवेल, पंपिंग स्टेशन व राइजिंग लाइन बिछाने का काम किया गया, लेकिन आगरा बाईपास का जलभराव समाप्त नहीं हुआ। जलभराव के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और लोगों को आने जाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्मार्ट सिटी ने 62 करोड़ रुपये से शहर में चार स्थानों के लिए प्रोजेक्ट लांच किया था। इसमें आगरा रोड बाईपास, छर्रा अड्डा, कालीदह व क्वार्सी कृषि फार्म रामघाट रोड शामिल था। इस योजना में चारों में स्थानों पर संपवेल का निर्माण होना था। बारिश का पानी संपवेल में डालने के बाद उसको पंपिंग स्टेशन के माध्यम ...