भागलपुर, अक्टूबर 29 -- भागलपुर शहर में यातायात को सुचारु बनाने और ट्रैफिक सिस्टम को बेहतर करने के लिए स्मार्ट सिटी योजना के तहत दर्जनों चौक चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाया गया है। ट्रैफिक सिग्नल शहरवासियों और वाहन चालकों के लिए जी का जंजाल बन गया है। कई जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल पर रेड और ग्रीन लाइट की अव्यवस्थित अवधि के कारण शहर में अक्सर जाम की समस्या बन जाती है। कई चौराहों पर अधिक देर तक रेड और ग्रीन लाइट जलती रह जाती है, तो कई जगहों पर काफी कम समय तक रहने से रुके हुए सभी वाहनों को रोड क्रॉस करने के पहले ही रेड हो जाता है। खासकर ऐसे चौराहे पर जहां सड़कें काफी संकरी छोटी है वहां लोगों को अधिक परेशानी होती है। शहर में कई जगह गलत रूप से सिग्नल लगा दिया गया है। प्रशासन द्वारा सभी ट्रैफिक सिग्नल के पास चौराहों की जांच कर अतिक्रमण हटाने के साथ...