मुजफ्फरपुर, अगस्त 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस पर स्मार्ट सिटी कार्यालय व इंटीग्रेटेड कंट्रोल व कमांड परिसर में नगर आयुक्त सह एमडी विक्रम विरकर ने झंडोत्तोलन किया। सिकंदरपुर स्थित राधिका देवी गर्ल्स हाई स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रेय राज, रिया राज, अनुष्का राज, हिमांशु कुमार और प्रिंस कुमार ने देशभक्ति के तरानों से समा बांधा। अपने संबोधन में नगर आयुक्त ने छात्रों को जीवन में ऊंचे लक्ष्य निर्धारित करने और मेहनत व ईमानदारी के साथ उन्हें प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, लोगों से शहर को स्वच्छ, हरित और तकनीकी रूप से उन्नत बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में पुलिस पाठशाला से जुड़े करीब सौ बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर एसडीओ (पश्चिमी) श्रेया श...