मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहरवासी पहचान करेंगे और स्मार्ट सिटी नौ प्रेरणादायी महिलाओं का सम्मान करेगी। उनकी सफलता की कहानी नवरात्रि में शहर में लगे विजुअल डिस्प्ले मॉनिटर पर प्रदर्शित की जाएगी। इसको लेकर स्मार्ट सिटी ने दुर्गा पूजा के मौके पर विशेष 'नारी शक्ति अभियान की शुरूआत की है। मकसद है शहर की उन सशक्त और प्रेरणादायी महिलाओं की पहचान करना, जिन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्यमिता, खेल, संस्कृति, समाजसेवा और नेतृत्व जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है। कुल नौ महिलाओं का चयन होगा। लोगों से समाज में सकारात्मक बदलाव लानेवाली महिलाओं के नाम, फोटो के साथ सफलता की संक्षिप्त कहानी साझा करने का अनुरोध किया गया है। इसके लिए सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट के माध्यम से महिलाओं की जानकारी साझा या टैग कर सकते ह...