फरीदाबाद, अक्टूबर 18 -- फरीदाबाद। शहर को सुंदर, हरा-भरा और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम फरीदाबाद अनूठी पहल कर रहा है। निगम ने पांच एकड़ भूमि में 17 करोड़ बीजों से फूलों के पौधे तैयार करने की योजना तैयार की है। इन कई किस्मों के फूलों के पौधों से शहर खुशबू से महकेगा। इन पौधों को सड़कों किनारे ग्रीन बेल्ट और पार्कों में लगाया जाएगा। फूलों की पौध तैयार होने के बाद नवंबर में लोगों को ये पौधे मुफ्त में वितरित किए जाएंगे। शनिवार को नगर निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। इन स्थानों पर तैयार हो रहे पौधे : निगमायुक्त ने बताया कि तैयार किए जाने वाले पौध 55 वैरायटी के होंगे, जो सभी मौसमों में खिलेंगे। सेक्टर-3, बल्लभगढ़, सूरदास पार्क, सेक्टर 8, सेक्टर 14 और तिलपत में इनकी रोपाई की जाएगी। फरीदाबाद में फूल और फूड फेस्टिवल ...