भागलपुर, नवम्बर 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर के सरकारी बस स्टैंड परिसर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनाए गए एकमात्र व्यवस्थित ऑटो स्टैंड के संचालन और रखरखाव के लिए निकाले गए टेंडर में संवेदकों की ओर से कोई दिलचस्पी नहीं दिखाने के कारण इसे रद्द कर दिया गया है। अब स्मार्ट सिटी लिमिटेड जल्द ही इस स्टैंड के लिए री-टेंडर निकालने की तैयारी कर रही है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने इस ऑटो स्टैंड के संचालन और रखरखाव के लिए विगत 14 अगस्त को टेंडर जारी किया था। जिसमें सालाना भुगतान की राशि साढ़े चार लाख रुपये नीलामी के लिए रखी गई थी। यह टेंडर लगभग तीन माह तक वेबसाइट पर प्रदर्शित होता रहा, जिसके बाद अब इसे इनएक्टिव कर दिया गया है। पूर्व में शहर के इकलौते इस व्यवस्थित ऑटो स्टैंड का सही तरीके से संचालन नहीं हो सका था। पूर्व में इस ऑटो स्टैंड का ठेका ल...