मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। स्मार्ट सिटी की ओर से दीपावली में शहर को ओपन एयर थिएटर का तोहफा मिलेगा। सिकंदरपुर लेक फ्रंट सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट के तहत लेक तीन के इलाके में आरएस कॉलेज से थोड़ी दूरी पर 12105 वर्गफीट में चल रहा इसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। कंक्रीट की सीढ़ी बन चुकी है। ओपन एयर थिएयर में खुले आकाश के नीचे सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। थिएटर में करीब 250 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। थोड़ी दूरी पर सीढ़ीनुमा उद्यान भी बनाया जाएगा। साथ ही अन्य बुनियादी इंतजाम से लेकर चौक-चौबंद चौकसी तक की व्यवस्था होगी। लेक तीन में कुल 60 सोलर स्ट्रीट लाइटों को लगाने का काम चल रहा है। डिजाइनर लाइट के साथ ही लेक के पानी के बीच फाउंटेन भी लगाए जाएंगे। दो सुरक्षा केबिन भी बनाए जाने हैं। इसके अलावा दो-दो आरओ वाटर प्वा...