गोरखपुर, अगस्त 15 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से स्वामी विवेकानंद चौक तक की 860 मीटर लंबी सड़क पर अब 33 और 11 केवी की हाई वोल्टेज बिजली लाइनें जमीन के नीचे जाएंगी। यह काम बिजली निगम नहीं, बल्कि नगर निगम का पथ प्रकाश विभाग खुद करेगा। शासन से इसके लिए 07.84 करोड़ रुपये की राशि अवमुक्त कर दी है। नगर निगम ने ई-टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह पहली बार है जब बिजली विभाग को बाहर रख कर नगर निगम सीधे इस तकनीकी काम को अंजाम देगा। सड़क को स्मार्ट बनाने का काम चयनित फर्म ने दिसंबर 2024 में शुरू किया। जुलाई तक यह काम पूरा होना था, लेकिन अब तक करीब 80 फीसदी काम ही हो पाया है। अब भूमिगत बिजली लाइन का काम भी इसमें जोड़ दिया गया है। अब इस स्मार्ट रोड 17.34 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 07.84 करोड़ से 33 केवी और 11...