मुजफ्फरपुर, मई 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। स्मार्ट शहर में गंदगी और सड़कों पर अंधेरा सबसे बड़ा संकट है। निगम क्षेत्र के अंतर्गत 18 वार्डों में हुए जनसंवाद 'आपका शहर आपकी बात में यह हकीकत सामने आई है। नगर आयुक्त और जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ हुई बैठक में 11 वार्डों में लोगों ने स्ट्रीट लाइट की गड़बड़ी और 8 वार्डों में गंदगी को सबसे बड़ी समस्या बतायी। हालांकि, इन समस्याओं के समाधान में देरी हो रही है। दरअसल, जनसंवाद में अब तक शहवासियों ने अतिक्रमण, टैक्स निर्धारण व संग्रहण में खामी समेत कुल 10 तरह की समस्याएं गिनाई हैं। इनमें हर वार्ड में जलापूर्ति और राशन कार्ड को लेकर लोग परेशान हैं। कहीं पानी की आपूर्ति बंद तो कहीं गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। कई जगहों पर पाइपलाइन की सुविधा नहीं है। जर्जर या कच्ची सड़क और नाला की समस्...