रुद्रप्रयाग, जून 17 -- रविवार को गौरीखर्क के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे के बाद उसके सवार सभी शवों को एम्बुलेंस से देर शाम तक जिला चिकित्सालय लाया गया। पायलट सहित चार शवों की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम किया गया। पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह चौहान के शव की पहचान उनके हाथ में एप्पल की वॉच से की गई। उनकी पहचान उनके भाई चन्द्रवीर चौहान ने की।कैसे हुई शवों की शिनाख्त? बिजनौर यूपी के 66 वर्षीय विनोद देवी और 19 वर्षीय तुष्टि सिंह की शिनाख्त उनके परिजनों ने की। रांसी ऊखीमठ रुद्रप्रयाग के 46 वर्षीय विक्रम सिंह की शिनाख्त उनके भाई ने की। उनकी पहचान में कोई दिक्कत नहीं हुई। नंदीपेरा रोड साई मंदिर महाराष्ट्र के 41 वर्षीय राजकुमार सुरेश जायसवल, 35 वर्षीय श्रद्धा राजकुमार जायसवल और तीन वर्षीय काशी का पोस्टमार्टम सोमवार को किया गया। उनके परिजन सोमवार...