बांका, फरवरी 7 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। स्मार्ट विलेज(उन्नति ग्राम) के उद्घाटन के बाद बांका के डीएम अंशुल कुमार गुरुवार को फिर इस गांव का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्मार्ट विलेज में रह रहे लाभुकों से भी बात कर उनका हाल जाना। वहीं विद्यालय एवं आंगनबाड़ी का जायजा लिया। डीएम ने विद्यालय में उपस्थित बच्चों से वार्ता की और मिल रही सुविधाओं की जानकारियां ली। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में मौजूद बच्चों को प्यार से चॉकलेट दी, और आंगनबाड़ी केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित सीडीपीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने आवास, सड़क, पेयजल आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति का जायजा लेते हुए वहां उपस्थित संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। डीएम ने लाभुकों के साथ संवाद किया, और उनके जीविकोपार्जन के लिए भी कई सलाह दिए। संवाद के...