कोटद्वार, सितम्बर 15 -- पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रतिनिधियों ने बिजली के स्मार्ट मीटर से हो रही परेशानियों को हल करने की मांग की है। इस संबंध में परिषद के प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में सोमवार को ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता से मुलाकात कर उनको ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में ऊर्जा निगम की ओर से लोगों के घरों में पुराने मीटरों के स्थान पर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। लेकिन ये स्मार्ट मीटर लोगों के लिए परेशानियों का सबब बन रहे हैं। कहा कि स्मार्ट मीटर के कारण लोगों का बिजली का बिल अधिक आ रहा है। बिल कितनी यूनिट का है, यह भी पता नहीं चल पा रहा है। साथ ही बिल में कई अन्य टैक्स भी जुड़कर आ रहे हैं, जिससे लोगों को बिजली के बिल के लिए अधिक धनराशि चुकानी पड़ रही है। परिषद के प्रतिनिधियों ने अधिशास...