मोतिहारी, मई 17 -- पूर्वी चंपारण जिले के बिजली उपभोक्ता बिजली कंपनी की मनमानी से त्रस्त हैं। शहर के बरियारपुर मोहल्ला व आसपास के इलाके में रहनेवाले राजेश्वर बैठा, मनीष गिरि, धर्मेंद्र कुमार, उमेश कुमार गिरि, अंजनी कुमार पाठक, दीपक तिवारी, अहमद खान, रामदेव यादव, मनोज पांडेय, सत्येंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, डाॅ. राजू कुमार आदि ने बताया कि स्मार्ट मीटर से अधिक बिल आता है। अकारण डिफरमेंट चार्ज के नाम पर बिजली उपभोक्ता से राशि कटौती की जाती है। इससे कई बार उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट चुका है। शहर के कचहरी चौक के अलावा विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में उपभोक्ता धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं। इसके बावजूद बिजली कंपनी ने अपना रवैया दुरुस्त नहीं किया। विजय सिंह, विनय कुमार सिंह, रंजीत गिरि, श्याम किशोर सिन्हा, ई. कृष्णकांत राज, आकर्ष कुमार, अजय कुमार गिरि ने बत...