रुद्रपुर, नवम्बर 22 -- खटीमा। स्मार्ट मीटर से संबंधित समस्या के समाधान के लिए ऊर्जा निगम मेगा कैंप का आयोजन करेंगा। एसडीओ विद्युत अंबिका यादव ने बताया कि 25, 27 और 29 नवंबर को मेलाघाट रोड पर कैंप लगेगा। ऊर्जा निगम के एसडीओ कार्यालय में आयोजित इस कैंप में स्मार्ट मीटर के विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे जो क्षेत्र के उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर में आने वाली समस्याओं और स्मार्ट मीटर को लेकर भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास करेंगे। इस मेगा कैंप में विद्युत विभाग के समस्त जेई और स्टाफ भी मौजूद रहेगा। स्मार्ट मीटर की कार्यप्रणाली और बिलिंग ,बिल जमा करने और सभी समस्या के मौके पर निवारण भी किया जाएगा। विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर लाभ उठाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...