हाथरस, जून 19 -- बकाया होने पर कर्मी कार्यालय से एक क्लिक के साथ करेंगे बिजली गुल दो लाख चालीस हजार उपभोक्ताओं के यहां लगेंगे स्मार्ट मीटर स्मार्ट मीटर से हर रोज मिलेगी खपत व लोड की जानकारी हाथरस। बिजली विभाग द्वारा बकाया को कम करने के लिए स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत कर दी है। यदि किसी उपभोक्ता पर बिजली का बकया होगा। एक क्लिक के साथ कर्मी कार्यालय से बिजली को गुल कर सकेंगे। पूरे जिले में दो लाख चालीस हजार उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से लैस किया जाएगा। स्मार्ट मीटर से उपभोक्ता हर रोज खपत व लोड की जानकारी भी कर सकेंगे। बिजली विभाग का जिले में करीब चार सौ करोड़ रुये का बकाया पड़ा हुआ है। तमाम कोशिशों के बाद बिजली विभाग को बकाया हाथ नहीं लगा। इस कारण विभाग घाटे से जूझ रहा है। अब विभाग के द्वारा उपभोक्ताओं को हाईटेक करने के साथ बकाया के बोझ को...