लखनऊ, नवम्बर 19 -- स्मार्ट मीटर से गलत बिल आने की शिकायत को लेकर महिलाओं ने बुधवार को शारदा नगर योजना के रजनीखंड सेक्टर-सात उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया। लगभग 50-60 महिलाएं कंट्रोल रूम में घुस गई। बवाल बढ़ने पर कर्मचारियों ने जूनियर इंजीनियर और एसडीओ को फोन किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उग्र भीड़ को शांत कराया। शारदा नगर योजना रजनीखंड सेक्टर-सात में बिजली उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर से गलत बिल आने की शिकायत की है। कई बार शिकायत करने के बावजूद जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो बुधवार को लोगों का गुस्सा भड़क गया। गुस्साई भीड़ ने उपकेंद्र पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने जूनियर इंजीनियर, एसडीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थानीय निवासी निर्मला साहू, जयप्रकाश, संतोष कुमार ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से रीडिंग मनमाने ढ...