फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 29 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। नए स्मार्ट मीटर में बिजली रीडिंग अधिक आने पर मचे हंगामे के बीच बिजली निगम ने जनपद में 350 चेक मीटर नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में लगाकर जांच पड़ताल करायी। बिजली निगम का दावा है कि 30 मीटरों का मिलान करने पर नए स्मार्ट मीटर की रीडिंग समान पायी गयी है। अधीक्षण अभियंता ने कहा कि यदि कोई उपभोक्ता संतुष्ट नही है तो नए स्मार्ट मीटर के साथ पुराने चेक मीटर लगाए जाएं। जनपद में पुराने इलैक्ट्रानिक मीटरों के स्थान पपर नए स्मार्ट मीटर जीनस पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर की ओर से लगाये जा रहे हैं। अधीक्षण अभियंता अजय कुमार ने बताया कि कुछ उपभोक्ताओं ने नए स्मार्ट मीटर तेज चलने जैसी अफवाहें फैलायी जा रही हैं यह गलत है। इसे संज्ञान में लेकर परीक्षण खंड के अफसरों ने फर्रुखाबाद शहर और कायमगंज क्षेत्र में 350 चेक म...