कोडरमा, अगस्त 8 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। परसाबाद क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद बिजली बिलों में भारी वृद्धि से परेशान ग्रामीणों ने गुरुवार को विधायक अमित कुमार यादव के नेतृत्व में उपायुक्त कोडरमा से मुलाकात की। उन्होंने डीसी ऋतुराज को ज्ञापन सौंपकर बताया कि स्मार्ट मीटरों के इंस्टॉल होने के बाद से बिल वास्तविक खपत से कहीं अधिक आने लगे हैं, जिससे उपभोक्ताओं को अनावश्यक आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है। विधायक ने मामले को गंभीर बताते हुए तत्काल जांच और सुधारात्मक कार्रवाई की मांग की। उन्होंने मीडिया से कहा, "सिर्फ मीटर को स्मार्ट बना देने से व्यवस्था स्मार्ट नहीं हो जाती। जब तक समय पर ट्रांसफार्मर, कम से कम 22 घंटे की बिजली आपूर्ति और जर्जर तारों को नहीं बदला जाता, तब तक व्यवस्था में सुधार संभव नहीं।" डीसी ऋतुराज ने प्रतिनिधिमंडल को आ...