कोडरमा, जुलाई 16 -- झुमरी तिलैया। कांग्रेस नेता सईद नसीम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर बिजली विभाग द्वारा लगाए गए स्मार्ट मीटर से हो रहे उपभोक्ताओं के परेशानी की और ध्यान आकृष्ट कराया है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर में कई त्रुटियां है, जिसके कारण उपभोक्ताओं को बिल अपेक्षा से काफी ज्यादा आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में हमारे कई क्षेत्र में पुराने मीटर पूरी तरह से कार्यशील होने के बावजूद स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, और लगतार लगाए भी जा रहे हैं। साथ ही बिलों में विसंगतियां और त्रुटियां होना आम बात है। उन्होंने कहा कि लगतार हो रही शिकायत के बाद भी शिकायत निवारण की भी कमी देखने को मिल रही है। उपभोक्ता विभाग के चक्कर काटने को मजबूर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...