जौनपुर, अगस्त 28 -- जौनपुर, संवाददाता। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को भरोसा दिलाया है कि जिले में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर पूरी तरह सुरक्षित और पारदर्शी हैं। विभाग ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि कुछ लोगों के माध्यम से स्मार्ट मीटर को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियां निराधार हैं। विभाग ने कहा कि जिन घरों में स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, वहां परीक्षण के तौर पर पुराने चेक मीटर भी लगाए गए थे। जांच में दोनों मीटरों की रीडिंग एक समान पाई गई, जिससे स्पष्ट है कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त भार नहीं डाल रहे हैं। स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ता अपने बिल की वास्तविक जानकारी समय पर ऑनलाइन देख सकेंगे और उन्हें विभागीय कर्मचारियों या बिचौलियों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। बिल अधिक आने या गड़बड़ी जैसी समस्या भी खत्म होगी। विभाग ने जनता से अपील की है ...