जौनपुर, फरवरी 26 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली विभाग ने नगरीय क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए मंगलवार से सर्वे शुरू किया है। इसको लेकर नगर पालिका के चेयरमैन कपिल मुनि ओर व्यापार मंडल के अध्यक्ष आलोक गुप्ता ने आपत्ति जताया है। स्मार्ट मीटर का विरोध किया है। चेयरमैन और व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि तत्काल स्मार्ट मीटर लगाए जाने की प्रक्रिया को रोका जाना चाहिए। पहले जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय के बाद ही नगरीय क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाए जाना चाहिए। बिजली विभाग गरीब उपभोक्ताओं पर कुठाराघात करने की तैयारी कर रहा है। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने शासनादेश के विपरीत बगैर जिला एवं तहसील मुख्यालयों को संतृप्त किए ही नगरीय क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने के सर्वेक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नगर क्षेत्र में उ...