गंगापार, अगस्त 12 -- जसरा, हिन्दुस्तान संवाद । स्मार्ट मीटर सर्वे के नाम पर पहुंचे लोगों पर व्यापारियों ने अवैध वसूली, गाली गलौज तथा मारपीट का आरोप लगाया है। जसरा बाजार में मंगलवार सुबह से लगभग 25 से 30 युवा लड़के स्मार्ट मीटर सर्वे के नाम पर बाजार में घूम-घूम कर अवैध वसूली तथा मारपीट कर रहे थे। मंगलवार को जसरा बाजार में कुछ दुकानों पर पहुंच सीधे दुकान की वीडियो बनाने लगे। दुकानदारों ने पूछा की क्या कर रहे हैं कौन हैं आप लोग। दुकानदार को धमकी देते हुए बताएं कि हम बिजली विभाग से आए हैं। तुम सबके खिलाफ कार्रवाई होगी और उसके बाद स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा। व्यापारी ने मना किया लगभग 25 की संख्या में इकट्ठे हो करके व्यापारी से मारपीट करने लगे। इसी बीच में लड़ाई झगड़े की आवाज सुनकर जब और व्यापारी पहुंचे तो उन सब से भी गाली गलौज करते रहे। यहां तक ...