कोडरमा, जुलाई 22 -- स्मार्ट मीटर समस्या के समाधान हेतु बिजली विभाग का तीन दिवसीय विशेष शिविर कोडरमा हमारे प्रतिनिधि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) द्वारा स्मार्ट मीटर से जुड़ी शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए जुमरी तिलैया स्थित विद्युत कार्यालय में हर सप्ताह तीन दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को नियमित रूप से तब तक आयोजित होगा, जब तक सभी लंबित आवेदनों का निपटारा नहीं हो जाता। कार्यपालक अभियंता रंधीर कुमार ने बताया कि इस विशेष शिविर में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा चार कर्मचारियों की विशेष तैनाती की गई है, जो मौके पर ही आवेदन स्वीकार करने, जांच करने और निपटारा प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। बिजली विभाग ने सभ...