कौशाम्बी, जून 22 -- भगत का पूरा चौराहे पर रविवार को भाकियू टिकैट गुट की बैठक हुई। इसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। समस्याओं का समाधान कराने के लिए सड़क पर उतरने की योजना बनाई गई। बैठक की अध्यक्षता शिवराम सरोज ने की। संगठन के युवा मोर्चा के अध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने कहा सरकार स्मार्ट मीटर लगाकर गरीब किसानों का शोषण करने का काम कर रही है। यह कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इसके खिलाफ आंदोलन होगा। कहा कि पांच वॉट का बल्ब जलाने वाले किसानों को भी मोटी रकम का बिल भेजा जा रहा है। बिल संसोधन कराने के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूल की जाती है। मंझनपुर तहसील अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि सरकार सरकारी समितियों से खाद और बीज भी समय पर नहीं उपलब्ध करा पा रही है। 500 रुपया बकाया रहने पर ब्याज ली जाती है। समिति में सदस्य के पांच हजार स...