अलीगढ़, अगस्त 8 -- अलीगढ़। स्मार्ट मीटर योजना के विरोध गांव में तेज हो रहा है। ताजपुर रसूलपुर में किसानों की एक पंचायत में विभाग द्वारा जबरन स्मार्ट मीटर लगाने की कार्रवाई का विरोध किया गया। उधर जिरोली डोर पिछले पांच-छह दिनों से किसान अपने घरों से स्मार्ट मीटर हटा रहे हैं। गांव के निवासी क्रांतिकारी किसान यूनियन के जिला महामंत्री नरेंद्र पाल सिंह के साथ किसानों ने नुक्कड़ सभा की। नुक्कड़ सभाओं में सभी घरों से स्मार्ट मीटर उतारकर पहुंचे। सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि कल सभी एकजुट होकर लाल डिग्गी स्मार्ट मीटर जमा कराएंगें। इस मौके पर मौजूद प्रदेश उपाध्यक्ष नगेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सत्यवीर चौधरी, सुरेशचंद्र गांधी, मुनेश पाल सिंह, कृष्ण कांत सिंह, सचिन कुमार उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...