झांसी, नवम्बर 10 -- झांसी। बिजली चोरी रोकने और सही बिल उपलब्ध कराने के लिए उपभोक्ताओं के घरों पर आर्मर्ड केबल के साथ स्मार्ट मीटर लगाने का निर्देश है। शहर में एक तो स्मार्ट मीटर लगाने का काम धीमी गति से चल रहा है वहीं, दूसरी तरफ बिना आर्मर्ड केबल लगाए जा रहे हैं। जो कि नियमों को ताक पर रखकर लगा दिए जा रहे हैं। इससे बिजली चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पाएगा। इस मामले को लेकर खुद मुख्य अभियंता ने कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों सहित सभी वितण खंडों के एसडीओ को तलब किया है। इस मामले में गंभीरता से कार्य करने और लापरवाही पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई के आदेश भी जारी किए गए हैं। बिजली आपूर्ति के लिए जिले के पांच वितरण खंड बनाए गए हैं। इन वितरण खंडों में विभिन्न भार के लगभग 11 लाख उपभोक्ता हैं। सभी उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाया जाना ह...