हाथरस, अगस्त 29 -- हाथरस, हिन्दुस्तान संवाद। यदि आपके यहां स्मार्ट मीटर लगा है। आपने बिल जमा नहीं किया तो बिजली विभाग के अधिकारी कार्यालय में बैठे ही एक क्लिक के साथ बिजली गुल कर देंगे। बिल जमा होने के बारह घंटे बाद बिजली की आपूर्ति सुचारू होगी। इसलिए अधिकांश उपभोक्ताओं को पता न होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली विभाग द्वारा 65 बिजलीघरों के जरिए दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाती है। अब विभाग खुद को हाईटेक करने के साथ उपभोक्ताओं को राहत देने की कवायद में जुटा हुआ है। बिजली विभाग ने अब तक जिलेभर में ब्लाक लेबल से लेकर उपभोक्ताओं के यहां चालीस हजार स्मार्ट मीटर लगा दिए हैं। इन स्मार्ट मीटर में सबसे खास बात यह है कि उपभोक्ताओ को बिल मैसेज के जरिए भेजा जा रहा है। उपभोक्ता मैसेज पर बिल जमा करने का ध्यान...