पटना, फरवरी 22 -- स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगा रखे उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। स्मार्ट मीटर में तय लोड (किलोवाट) से अधिक बिजली खपत करने पर भी जुर्माना नहीं लगेगा। बिजली कंपनी के प्रस्ताव पर बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने विचार कर लिया है। जल्द ही इसका फैसला आ जाएगा। आयोग का निर्णय 31 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगा। कंपनी अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक अगर कोई उपभोक्ता तय लोड से अधिक बिजली खपत कर रहे थे तो उनको तीन गुना तक जुर्माना लग रहा था। हालांकि, कंपनी ने कई बार छह-छह महीने का समय दिया कि उपभोक्ता अपने घर का लोड बढ़वा लें, ताकि उन्हें जुर्माना नहीं देना पड़े। लेकिन अब कंपनी ने स्थाई रूप से 31 मार्च 2026 तक स्मार्ट मीटर लगा रखे उपभोक्ताओं को यह सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है वे तय लोड से अधिक बिजली खपत करेंगे तो उन...