उन्नाव, सितम्बर 5 -- उन्नाव, संवाददाता। जिले में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। इसके लिए जिन एजेंसियों को मीटर लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, उनके पास कर्मियों की कमी है। इसी वजह से छह लाख कनेक्शनों के सापेक्ष अब तक महज 40 हजार ही मीटर लग पाए हैं। अगले साल 30 अप्रैल तक सरकारी विभागों में मीटर लगाने की चेतावनी दी गई है, लेकिन अब तक कई सरकारी विभागों में ही मीटर नहीं लग पाए हैं। ग्रामीण अंचल में तो सबसे बुरा हाल है। पुरवा, हसनगंज और बीघापुर में तो मीटर का कोई नमोनिशान नहीं है। जिले में छह लाख बिजली उपभोक्ता हैं। सभी के घरों में बिजली मीटर लगे हैं। रीडर समय से बिल नहीं पहुंचाते हैं। ऐसे में उपभोक्ता समय से बिल नहीं जमा कर पाते हैं। इन समस्याओं को दूर करने के लिए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। इसकी जिम्मेदारी ...