आदित्यपुर, अगस्त 19 -- गम्हरिया। कांड्रा में विद्युत विभाग का स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे लोगों का उपभोक्ताओं ने विरोध किया। बताया गया कि इन कर्मचारियों के पास वर्क ऑर्डर और पहचान पत्र नहीं रहने से ऐसी स्थिति हुई। इस मामले पर सरायकेला के प्रभारी एसडीओ विदेश महाली ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने वाले कर्मियों के पास वर्क ऑर्डर और आईडी कार्ड होना अनिवार्य है, ताकि उपभोक्ताओं को उनकी पहचान और काम की पुष्टि हो सके। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही विभाग को समुचित जानकारी के साथ स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया होनी चाहिए। कार्यस्थल पर स्थानीय स्टाफ का मौजूद रहना भी जरूरी है, जिससे उपभोक्ताओं को संतुष्टि मिल सके। बिजली विभाग के नियमों के अनुसार, स्मार्ट मीटर लगाने से पहले उपभोक्ताओं को सूचित करना और उनकी सहमति आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...