सहारनपुर, नवम्बर 8 -- स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची पॉवर कारपोरेश्न की टीम को मोहल्ला तल्हेड़ी चुंगी क्षेत्र में लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि हंगामे के चलते टीम को बिना मीटर लगाए ही वापस लौटना पड़ा। इस दौरान उपभोक्ताओं ने पॉवर कारपोरेशन अधिकारियों पर भेदभाव करने का आरोप भी लगाया। एक्सईएन मृत्यंजय शाही शुक्रवार को टीम के साथ स्मार्ट मीटर लगाने के लिए तल्हेड़ी चुंगी क्षेत्र में पहुंचे थे। इस दौरान टीम ने एक उपभोक्ता के आवास पर मीटर लगाने का काम शुरु ही किया था, तभी वहां लोग एकत्र हो गए और विरोध करने लग। मोहल्लेवासी रहीम, करीम, अब्दुल बारी, अफजाल, ताहिर आदि ने आरोप लगाया कि बिजली अधिकारी स्मार्ट मीटर लगाने में भेदभाव बरत रहे हैं। यह मीटर लगने से बिल ओर अधिक बढ़ जाएगा। पहले ही बिजली की दरें बहुत अधिक हैं। एक्सईएन मृत्यंजय शाही ने उपभोक्त...