पटना, मार्च 18 -- देश में सबसे अधिक स्मार्ट बिजली मीटर लगाने पर बिहार की बिजली कंपनी को नई दिल्ली में आयोजित ईटी गवर्मेंट डिजिटेक अवॉर्ड 2025 में स्वर्ण पुरस्कार से नवाजा गया। एक समाचार पत्र समूह के कार्यक्रम में राज्य की विशेष पहल बिहार-प्राउड टॉर्च बियरर ऑफ यूनिवर्सल स्मार्ट प्रीपेड मीटरिंग फॉर दी नेशन को जूरी की ओर से डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन लीडर इन पब्लिक सेक्टर में गोल्ड कैटेगरी से सम्मानित किया गया। ऊर्जा सचिव सह बिजली कंपनी के सीएमडी पंकज कुमार पाल ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। मौके पर सीएमडी ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर को राज्यभर में लागू करने का लक्ष्य उपभोक्ताओं को सशक्त बनाना, बिलिंग प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना और ऊर्जा प्रबंधन को अधिक कुशल बनाना था। इस पहल की सफलता के पीछे व्यापक प्रचार-प्रसार और जागरूकता अभियान की अहम भूमिका रह...