सोनभद्र, दिसम्बर 4 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मेडिकल कालेज के सामने संचालित एक मेडिकल स्टोर पर पुराने मीटर को बदलकर नया स्मार्ट मीटर लगाने गए बिजली कर्मचारियों के साथ ही बीच-बचाव करने गए जेई की पिटाई कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में जेई की तहरीर पर मेडिकल स्टोर संचालक सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राबर्ट्सगंज कोतवाली में पुलिस को दिए तहरीर में अवर अभियंता 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र छपका अमितानंद त्रिपाठी ने बताया कि तीन नवंबर को विद्युत निविदाकर्मी प्रवीण एव स्मार्ट मीटर की टीम वर्तमान में लागू उत्तर प्रदेश सरकार बिजली बिल राहत योजना के प्रचार प्रसार के साथ राजस्व वसूली करने के लिए गए थे। साथ ही एमआईएसपी योजना के तहत पुराने मीटर को बदलकर नया स्मार्ट मीटर लगाने के लिए टीम ग्राम लोढ़ी म...